मालिक-ए-मख़्लूक़ :एक ग़ज़ल

मेरी बुत परस्ती से, हमारे रिश्ते शरेआम हो गए
बगैर रूह के वो मुहतरम-ओ-ख़ास, हम आम हो गए

हम अदब-ओ-आलिम वाले, खैर अब बदनाम हो गए
दरिंदें-नवाज़ अब आपकी नज़रों में गुलफ़ाम हो गए

इक दौर के मुरिद-ए-फ़कीर, अब परिंदे उड़नबाज हो गए
संभलिए, अम्मीजान के नूर-ए-नज़र, अब आप गूले-नाज़ हो गए

ख़ुदा की ख़ुदाई तो हम भी हैं पर आज क्या से क्या हो गए !
थे कभी हम भी चश्म-ए-बसर वाले , रब जाने कहां खो गए !

आख़री सांस भी रुख्सत होने को है, वो लौटे नहीं, जो गए 
अब छोड़ो भी यार, हम तो ख़ुदा के ही थे, उन्हीं का हो गए !

✍️© रजनीश कुमार मिश्र


Comments

  1. अति सुंदर सर
    लाजवाब

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

काल चक्र-सर्व शक्तिमान !!!

Why Am I So Restless Tonight ?

ब्रिज जो बार बार गिर रहा है...