ईद की बधाईयां
ईद की ढेर सारी बधाईयां हमारे प्यारे, जिगर छल्लों, क़मर, नज़र, ज़ियाउल और अकबर भईया !
ना भूल जाना हमें आज चूंकि हमें भी ख़ूब पसंद हैं सुस्वादु, लजीज़-ए-शाह, सेंवइयां ।
हाय, क्या आफत है पेट में, पचता नहीं दूध, मलाई, मीट, मछली और पुआ !
छोड़ो मेरे जीभ की बात, मेरी सेहत वो दुनिया के लिए भी कर देना ऊपर वाले से दुआ।
के सुना है मैने कहीं से कि दुआओं में बहुत ही असर होता है...।
अज़ीज़-ए-जमात भी बहुत है मेरे, पर ख़ुदा जाने कि क्यों आजकल ग़म में ही बसर होता है।
लव यू ऑल...! हैप्पी ईद टू यू ऑल!
@ रजनीश कुमार मिश्र
Comments
Post a Comment