Posts

Showing posts from March, 2025

ईद की बधाईयां

ईद की ढेर सारी बधाईयां हमारे प्यारे, जिगर छल्लों, क़मर, नज़र, ज़ियाउल और अकबर भईया ! ना भूल जाना हमें आज चूंकि हमें भी ख़ूब पसंद हैं सुस्वादु, लजीज़-ए-शाह, सेंवइयां । हाय, क्या आफत है पेट में, पचता नहीं दूध, मलाई, मीट, मछली और पुआ ! छोड़ो मेरे जीभ की बात, मेरी सेहत वो दुनिया के लिए भी कर देना ऊपर वाले से दुआ। के सुना है मैने कहीं से कि दुआओं में बहुत ही असर होता है...। अज़ीज़-ए-जमात भी बहुत है मेरे, पर ख़ुदा जाने कि क्यों आजकल ग़म में ही बसर होता है। लव यू ऑल...! हैप्पी ईद टू यू ऑल! @ रजनीश कुमार मिश्र 

रग रग में रंग बसा है... शुभ होली 2025

A।। कारी कारी केशिया गोरी- २ हायss, तोरी श्याम रंग होरी मुझ पर- २ तोरी गोरी गोरी गालों की,  हायss, गेहुआं, रंग होरी मुझ पर- २ अंखियों के लाज लालिमा की- २ हायss, तोरी लाल लाल होरी मुझ पर- २ मधुमास सी अधर सुधा की- २ हायss, गुलाबी रंग होरी मुझ पर ।। कारी कारी केशिया गोरी तोरी श्याम रंग होरी मुझ पर....२ B।। कँचन कानों की कुंडल की- २ हायss, तोरी स्वर्ण रंग होरी मुझ पर- २ नीले नीले गले हार की- २ हायss, तोरी नीली रंग होरी मुझ पर- २ व्याकुल कर दे जो बाजूबंद- २, हायss, उनकीss रौनक, रंग होरी मुझ पर- २ कोमल कटि नशीली नागन सी-२ हायss, चढ़ी नशा रंग होरी मुझ पर- २ ।। कारी कारी केशिया गोरी तोरी श्याम रंग होरी मुझ पर....२ C।। हाथों में मोहक मेंहदी तोरी- २ हायss, चटक मेंहदी रंग होरी मुझ पर- २ तोरी पांवों की पायल की- २ हायss, चढ़ी रजत रंग होरी मुझ पर- २ इस चांद सी दुल्हनियां की- २ हायss, मांग भरी सुहागिन की सिंदूरी रंग होरी मुझ पर- २ तेरे तन-मन यौवन निर्झर की- २ हायss, है झर झर होरी मुझ पर- २।। कारी कारी केशिया गोरी तोरी श्याम रंग होरी मुझ पर....२ D।। हर नर नारी में हर्षा हो- २ हायss, राम रसायन वर्ष...