Posts

Showing posts from May, 2025

मोहे मोहन देखन आयो...

सखी री, मोहे मोहन देखन आयो री । ऐरी सखी, मोरी प्यारी सखी  सखी री, सखी, मोरी भोली सखी,  मोहे मोहन देखन आयो री  हांs, मोहे मोहन देखन आयो री। नील कदम ज्यों पड़े चौखट पर, प्रान प्रवाह त्यों हुआ तन-मन पर । कण-कण, कान्हा ही कान्हा, उगायो री । हां, अंग-अंग अंकुर जगायो री ! सखी री, मोहे मोहन देखन आयो री ! ऐरी सखी, मोरी प्यारी सखी, सखी री, सखी मोरी भोली सखी ।  सखी री, मोरा प्रभुजी देखन आयो री । नीलम काया, कनक कुण्डलs कानन पर स्याह रत्न मुख, प्रभा-पुंज आनन पर । चम-चम, चूम, चक्षु-चोर चौंधियायो री । हां, सहस-बदन, रश्मि-रस, सरसायो री । सखी री, मोहे मोहन देखन आयो री ! ऐरी सखी, मोरी प्यारी सखी, सखी री, सखी मोरी भोली सखी ।  सखी री, मोरा श्रीहरि देखन आयो री । रस भरी नयनन संग, सूरत पर, मोहक मुस्कान, सजल अधरों पर । रची-रची, राम रे, राम सजायो री  हां, मोहक मुस्कान सजायो री  सखी री, मोहे मोहन देखन आयो री  ऐरी सखी, मोरी प्यारी सखी सखी री, सखी मोरी भोली सखी  सखी री, मोरा पिया देखन आयो री  बाबा औरी मैय्या केs बोलनs पर, सोलह श्रृंगार चढ़ा यौवन पर चोरी-चोरी, श्या...

!! भारत-माता, तेरे खातिर !!

Image
असहाय अब भारत माता, तुम्हें ना रहने दूंगा जिसने तेरा मुकुट छुआ, उसे मरघट में मारूंगा काट काट दानव मुण्डों को, तेरा हवन करूंगा  * काली मैय्या खप्पर तेरा, अब खाली न रहने दूंगा असहाय अब भारत माता, तुम्हें ना रहने दूंगा  जिसने तेरा लाल छुआ, उसे मरघट में मारूंगा गोद का तेरे लल्ला मैय्या, अब बाल कृष्ण बनूंगा  राक्षसी पूतना उद्धार करन को, ज़हर चूस फिर रक्त चूसूंगा अंतिम दम और वीरगति तक, दूध का लाज रखूंगा  * कलाई, गोद, सिंदूर बचाकर, कसाईयों को हलाल करूंगा  असहाय अब भारत माता, तुम्हें ना रहने दूंगा जिसने तेरा मुकुट छुआ, उसे मरघट में मारूंगा दंगाई गर जंग चाहे तो, बारूद की वर्षा करूंगा  हे मैय्या त्रिशूल में तेरे, अब जंग ना लगने दूंगा  पांव महावर, हाथ में मेंहदी, खून से रच-रच दूंगा  * थाल में भाल सजाकर तेरे, चरणों में भेंट करूंगा असहाय अब भारत माता, तुम्हें ना रहने दूंगा जिसने तेरा कोख छुआ, उसे मरघट में मारूंगा आंख तेरा अब और ना माता, ग़म से नम होने दूंगा  परशुराम से फरसा लेकर, बूचड़ का वध करूंगा भोला-भाला लाल हूं तेरा, अब महाकाल बनूंगा ...